कार्यालय, भोपाल गैस पीड़ित एवं पुनर्वास, रोगी कल्याण समिति
कमला नेहरू चिकित्सालय, गैस राहत, पंचम-तल हमीदिया चिकित्सालय परिसर, भोपाल
ज्ञापन क्र./147/रो.क.स./सं.नि./2018 भोपाल, दिनाक 10.07.2018
विज्ञप्ति
कमला नेहरू चिकित्सालय, गैस राहत के डायलिसिस इकाई को राउन्ड-द-क्लॉक संचालन हेतु संविदा आधार पर निश्चित मासिक मानदेय रुपये 15,000/- मात्र पर 03 डायलिसिस टेक्नीशियन के कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अभ्यार्थी की आवश्यक योग्यता एवं अर्हता निम्नानुसार होगी :-
1. अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
2. अभ्यर्थी को 10+2 जीव विज्ञान के साथ 02 वर्षीय डायलिसिस डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अनिवार्य है।
3. किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय (शासकीय/अशासकीय) में 03 वर्ष का डायलिसिस मशीन संचालन का अनुभव।
4. पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन अनिवार्य होगा।
5. रोजगार कार्यालय का पंजीयन।
6. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई एवं निश्चित अवधि की है। आवश्यकता न होने पर एक माह का नोटिस देकर सेवा से पृथक किया जा सकेगा। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर कार्य की गुणवत्ता, निष्ठा तथा कार्यकुशलता के आधार पर बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।
7. आयु सीमा 18 से 40 वर्ष शासकीय नियमानुसार मान्य रहेगी।
इच्छुक उम्मीदवार कमला नेहरू चिकित्सालय के पंचम-तल पर रोगी कल्याण समिति के कार्यालय से रुपये 50/- जमा कर आवेदन फार्म दिनांक 12.07.2018 से 20.07.2018 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजेे से सायं 05.30 तक प्राप्त कर
दिनांक 23.07.2017 को सायं 05.30 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
सचिव
भोपाल गैस पीड़ित एवं पुनर्वास
भोपाल