Post Name :
फैशन डिजाइनिंग, रेडिमेड गारमेंट मेकिंग, लेदर गुडस, बेकरी व फूडप्रोसेसिंग, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयर, डाटा एन्ट्री, टेली, घरेलू, उपकरण मरम्मत, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, सौलर संयंत्र स्थापना एवं मरम्मत फूड प्रोसेसिंग, दोना पत्तल, ट्रेक्टर मैकेनिक, टू-व्हीलर मरम्मत, फोर व्हीलर मैकेनिक, ड्रायविंग, मोटर बाइडिंग, कारपेंटरी, रिटेल सेल्समेन आदि
Short Details of Notification
बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण, आवेदन 30 तक जमा करें
|
|
|
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक व युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिला प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग द्वारा जानकारी दी गई कि बोर्ड द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायों जैसे फैशन डिजाइनिंग, रेडिमेड गारमेंट मेकिंग, लेदर गुडस, बेकरी व फूडप्रोसेसिंग, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयर, डाटा एन्ट्री, टेली, घरेलू, उपकरण मरम्मत, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, सौलर संयंत्र स्थापना एवं मरम्मत फूड प्रोसेसिंग, दोना पत्तल, ट्रेक्टर मैकेनिक, टू-व्हीलर मरम्मत, फोर व्हीलर मैकेनिक, ड्रायविंग, मोटर बाइडिंग, कारपेंटरी, रिटेल सेल्समेन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। योजना से संबंधित विस्तृत वितरण एवं आवेदन पत्र वेबसाइट www.mpgramodyogglobal.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक अपने आवेदन जिला पंचायत कार्यालय (खादी ग्रामोद्योग) खण्डवा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा ई-मेल mpkvibkhandwa@gmail.com एवं mpkvibskill@gmail.com पर भी अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते है। योजनांतर्गत आवेदकों को नियमानुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। |
Some Useful Important Links